स्कूल में आग का कहर: पवन कल्याण के बेटे को गंभीर चोट, फिर भी डिप्टी सीएम ने नहीं तोड़ा जनसेवा का वादा

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के 8 साल के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए। मंगलवार को सिंगापुर के उस स्कूल में आग लग गई, जहां मार्क पढ़ाई करते हैं। इस हादसे में उन्हें हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। साथ ही आग के कारण उठे धुएं की वजह से उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई। फिलहाल, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

पवन कल्याण को दौरे के दौरान मिली हादसे की खबर

पवन कल्याण उस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे, जब उन्हें बेटे के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली। अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने उन्हें दौरा रद्द कर तुरंत सिंगापुर जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

बोले- आदिवासियों से किया वादा निभाना है

पवन कल्याण ने कहा, “मैंने कल आदिवासी गांव कुरीदी में वादा किया था कि वहां जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा और उनकी समस्याएं सुनूंगा। इसलिए मैं दौरा रद्द नहीं कर सकता।” उन्होंने बताया कि विकास कार्यों की शुरुआत की तैयारी पूरी हो चुकी है, इसलिए वह पहले इन्हें पूरा करेंगे और फिर बेटे से मिलने सिंगापुर जाएंगे।

कुछ कार्यक्रम रद्द, लेकिन दौरा जारी

हालांकि बेटे के हादसे के बाद पवन कल्याण ने चिड़ियाघर पार्क का दौरा और विशाखापत्तनम में प्रस्तावित समीक्षा बैठकें रद्द कर दी हैं। जनसेना पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि पवन कल्याण मान्यम क्षेत्र का दौरा पूरा कर विशाखापत्तनम पहुंचेंगे। वहां से सिंगापुर जाने की व्यवस्था की जा रही है।

कौन हैं मार्क शंकर?

मार्क शंकर, पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था और फिलहाल वे सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के बाद से उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में विशेष चिकित्सकीय टीम मौजूद है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई