FIR: मतदान बूथ पर बवाल; FIR दर्ज, प्रत्याशी बोला झूठे मामले में फंसाया

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चलानी पड़ी। निर्दलीय प्रत्याशी तय्यब हुसैन और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में मतदान के दौरान हुई। आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी तय्यब हुसैन के समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की पिटाई की। इस पर भाजपा के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत कश्यप ने विरोध किया। मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलाईं। निर्दलीय प्रत्याशी तय्यब हुसैन ने आरोप लगाया कि
भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मिलकर मतदान में फर्जी वोटिंग करवा रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चुनाव हारने की आशंका के कारण झूठे मामले में फंसा दिया गया।
मारपीट का वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें लोग एक-दूसरे को पिटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, तय्यब हुसैन का कहना है कि वह घटना के समय दूर थे और उन्होंने या उनके समर्थकों ने कोई मारपीट नहीं की। इसके अलावा, खपरगंज, तालापारा और जबड़ापारा में भी मतदान के दौरान बवाल हुआ। इन स्थानों पर भी पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। यह पूरा घटनाक्रम मतदान के दौरान तनावपूर्ण स्थिति को दर्शाता है, जिसमें पुलिस को कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा।