‘Padmavat’ released date : फिल्म ‘पद्मावत’ फिर से होगी सिनेमाघरों में रिलीज, फैंस के बीच खुशी की लहर

Padmavat’ released date: संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत 24 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। यह फिल्म रानी पद्मावती के जौहर की महान गाथा पर आधारित है, और फैंस इस ऐतिहासिक फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
वॉयकॉम 18 स्टूडियो और भंसाली प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की री-रिलीज का ऐलान किया। इस पोस्ट में फिल्म के प्रमुख कलाकारों रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की तस्वीरें दिखाई गई हैं।
फिल्म की वापसी पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पोस्ट पर उत्साह जताया है। कई फैंस ने तो देवदास और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों को भी फिर से सिनेमाघरों में दिखाने की मांग की है।