बिलासपुर की वीआईपी कॉलोनी में चोरों का आतंक, एक ही रात में चार घरों में सेंध

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र की वीआईपी कॉलोनी, आसमा सिटी होम्स में चोरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। एक ही रात में चार घरों में सेंध लगाकर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
27-28 मार्च की रात जब पूरा इलाका गहरी नींद में था, तभी चोर गिरोह ने सुनियोजित तरीके से चार मकानों—AJ-208, AJ-125, AJ-235 और AD-32—के ताले तोड़कर घरों में घुसपैठ की। चोरों ने अलमारियों में रखे गहने और नकदी लूट ली। कुल मिलाकर 3 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई।
सबसे ज्यादा नुकसान AJ-125 मकान के मालिक सत्येंद्र त्रिपाठी को हुआ। वे परिवार के साथ एमपी के शहडोल गए हुए थे। पड़ोसियों से फोन पर सूचना मिलने के बाद जब वे लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और करीब 2 लाख रुपये के गहने और नकदी गायब थी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ 84 हजार रुपये की चोरी दर्ज की, जिससे पीड़ित परिवार ने नाराजगी जताई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
चोरी के दौरान कॉलोनी में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था और सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिले। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त का कोई असर नहीं दिख रहा। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
चोरी करने वाले गिरोह की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा चूक
गौरतलब है कि 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर दौरा होने वाला है। ऐसे में इस तरह की बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को दिखाता है। अब देखना होगा कि पुलिस जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ पाती है या नहीं।