मनोरंजन

casting couch: फातिमा सना शेख ने कास्टिंग काउच और कास्टिंग डायरेक्टर्स के अनैतिक व्यवहार पर की खुलकर बात…

casting couch: आमिर खान की फिल्म दंगल से अपनी पहचान बनाने वाली फातिमा सना शेख ने अपने कैरियर से जुड़े कई राज खोले दिए है, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें शेयर की। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद के अनुभवों और मुश्किलों के बारे में बताया, जिसमें कास्टिंग काउच और कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स के अनैतिक व्यवहार को लेकर उन्होंने अपनी चिंता जताई।

फातिमा ने कहा कि एक साउथ इंडियन फिल्म के लिए कास्टिंग एजेंट ने उन्हें असहज महसूस कराया था, जब उसने उनसे पूछा कि क्या वे “सब कुछ करने के लिए तैयार हैं?” फातिमा ने इस सवाल का जवाब न देते हुए यह जानने की कोशिश की कि वह कितनी दूर तक जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि एक ऑडिशन के दौरान कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स ने एक्टर्स से उनकी कमाई का हिस्सा मांगने की कोशिश की थी, खासकर एड्स और कमर्शियल्स से मिलने वाली कमाई पर।
इन अनुभवों के बावजूद, फातिमा ने यह भी स्पष्ट किया कि हर कास्टिंग डायरेक्टर या निर्माता ऐसा नहीं होता। उन्होंने बताया कि हर स्टूडियो में ऑडिशन की प्रक्रिया अलग होती है और वह इस इंडस्ट्री में अपने अनुभवों से काफी कुछ सीख चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…