Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे फैंस, सिक्योरिटी ने पकड़ा

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी राउंड जारी है, और इस राउंड का सबसे चर्चित मुकाबला दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है, और वे दिल्ली की टीम के लिए खेल रहे हैं। कोहली के इस अहम मुकाबले में खेलने को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
शनिवार को मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान एक घटना घटी। दिल्ली इस समय अपनी दूसरी पारी में फील्डिंग कर रही थी, जब अचानक तीन फैंस सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आए और विराट कोहली से मिलने की कोशिश की। इन फैंस में से एक ने तो विराट के पैर भी छुए। यह घटना उस समय हुई जब पारी का 18वां ओवर चल रहा था और गौतम गंभीर स्टैंड से विराट कोहली की तरफ दौड़े।
सिक्योरिटी ने तुरंत एक्शन लिया और इन फैंस को पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया। इनमें से दो बच्चे थे, जबकि एक की उम्र 18 साल से ज्यादा थी। गौरतलब है कि इससे पहले, 30 जनवरी को भी एक फैन मैदान में घुस आया था और विराट कोहली के पैर छुए थे।