
fake cheese case (रायपुर) : रायपुर में नकली पनीर के मामले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से 200 किलोग्राम से अधिक नकली पनीर बरामद हुआ था। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी एहसान तिग्गा पर आरोप है कि उन्होंने जांच के दौरान लापरवाही दिखाई, जिसके कारण पनीर की पेटियां गायब हो गईं।
मामले की जांच के दौरान और भी गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन को चोरी हुआ लाखों का पनीर वापस मिला। नाटकीय तरीके से पनीर की पेटी लेकर कुछ लोग प्रशासन के कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों से बहस के बाद पनीर का सैंपल लिया गया और उसे कोल्ड स्टोरेज भेजा गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जांच अधिकारी पहले पनीर की 39 पेटियां गायब होने की शिकायत कर रहे थे, फिर 22 पेटियों के कागजात होने का दावा किया।
पनीर के कथित मालिक और खाद्य विभाग के अधिकारियों के बीच लंबी नोकझोंक हुई। इससे पहले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा घूस लेने के आरोप में भी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पनीर के मामले में 30 हजार रुपये की मांग की थी। इस मामले की शिकायत कंट्रोलर तक पहुंची थी, जिसके बाद अब उन्हें निलंबित किया गया है। अब मामले की आगे की जांच जारी है और पनीर के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।