अपराधछत्तीसगढ

fake cheese missing: खाद्य विभाग के कब्जे से 2400 किलो नकली पनीर गायब, मचा हड़कंप

रायपुर। खाद्य विभाग की कस्टडी से लगभग 2400 किलो पनीर चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग ने कोतवाली थाने में की है। बता दें कि फूड अफसरों की टीम ने सोमवार को रायपुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापा मारकर बड़ी मात्रा में पनीर पकड़कर खाद्य विभाग के कार्यालय में रखा था, जहां से आज 2400 किलो पनीर चोरी हो गई. फूड सेफ्टी अधिकारी एहसान तिग्गा ने बताया, सोमवार को रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई कर 39 बोरी पनीर कार्यालय लाया गया था।

फिर भाठागांव दूसरी कार्रवाई में चले गए थे. इस बीच खाद्य विभाग के कार्यालय से सौरव शर्मा ने पनीर चोरी कर ली। बता दें कि सौरभ से ही खाद्य विभाग की टीम ने पनीर जब्त किया था। फूड सेफ्टी अधिकारी ने बताया, सौरभ को कई बार फोन लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। ऐसी स्थिति में तत्काल थाना कोतवाली में एफआईआर करने के लिए शिकायत की गई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर