शादी का झांसा देकर नाबालिग से शोषण, सरकंडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

फरार आरोपी राधेश्याम पटेल चांटीडीह से दबोचा गया, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया....

बिलासपुर
सरकंडा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को अपने साथ रखने और लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी राधेश्याम पटेल को पुलिस ने चांटीडीह से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ..

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और नाबालिग के बीच जान-पहचान सरकंडा क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और कोरबी क्षेत्र में किराये के मकान में रखा। वहां पर लगातार शारीरिक शोषण की बात सामने आई है। प्रारंभिक शिकायत कोरबी चौकी में दर्ज की गई थी, लेकिन घटना सरकंडा क्षेत्र से जुड़ी होने पर मामला सरकंडा थाने को ट्रांसफर किया गया..

मामले की विवेचना के दौरान आरोपी लगातार फरार चल रहा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे चांटीडीह में ट्रेस किया और घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी राधेश्याम पटेल, घानाघाट लोरमी जिला मुंगेली का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है….

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई