EX DGP: छत्तीसगढ़ के पहले DGP श्रीमोहन शुक्ला का निधन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी IPS श्रीमोहन शुक्ला का मंगलवार की रात निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में भोपाल में अंतिम सांस ली है। जोगी सरकार के दौरान वे पीएससी में अध्यक्ष पद पर भी रहे।
आपको बता दे, कि श्रीमोहन शुक्ला को एक नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का पहला डीजीपी बनाया गया था। 26 मई 2001 तक वह इस पद पर बने रहे। छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में वो 2001 से 2004 के बीच छत्तीसगढ़ पीएससी के अध्यक्ष रहे। शुक्ला ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बतौर SP भी अपनी सेवाएं दी। पूर्व डीजीपी श्रीशुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।