रायगढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, प्रशासन ने हटाए अवैध निर्माण

रायगढ़: जिला प्रशासन ने किरोड़ीमल नगर के उच्चभीटी इलाके में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। कोकड़ीतराई जलाशय के पास सरकारी जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा किया गया था। इसे हटाने के लिए प्रशासन की टीम सुबह 5 बजे मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में 20-25 अवैध निर्माण थे, जहां लोग लंबे समय से रह रहे थे। प्रशासन ने एक दिन पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद सुबह एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोग पहले ही अपना सामान समेटकर चले गए थे, जबकि कुछ ने मौके पर विरोध करने की कोशिश की। हालांकि, प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटा दिया।