बीजापुर में ऑपरेशन मानसून के तहत मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार देर शाम बासागुड़ा-गंगालूर सीमाई इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। ऑपरेशन मानसून के तहत चलाए गए इस अभियान में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से इंसास और एसएलआर जैसे आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को बड़े नक्सली कैडर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर विशेष अभियान शुरू किया गया। जब सुरक्षाबल गंगालूर के जंगलों में पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सली ढेर हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान से लौटने के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान की जाएगी और विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। क्षेत्र में अब भी तलाशी अभियान जारी है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई