ENCOUNTER: नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में घुसकर पुलिस ने नक्सलियो की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त की, 12 नक्सली ढेर

बस्तर। बस्तर के तीन जिलों की पुलिस फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में घुसकर उसकी टीम के 12 नक्सलियों का एनकाउंटर किया। हालांकि, हिड़मा और देवा पुलिस की गोलियों से बचकर निकल गए।
इस ऑपरेशन के दौरान जवानों को नक्सलियों का एक बंकर भी मिला, जिसमें हथियार और बम बनाने की मशीनें, बारूद, और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी। पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। सर्च ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को नष्ट किया और बंकर से कई खतरनाक सामान बरामद किए। मारे गए नक्सली बटालियन नंबर 1 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) के सदस्य थे।
बडा ऑपरेशन था सफलता मिली: आईजी सुंदरराज
पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के सरहदी इलाके में 200-250 नक्सली मौजूद हैं, जिनमें हिड़मा और देवा भी शामिल थे। 15 जनवरी की शाम ऑपरेशन शुरू हुआ और 48 घंटे के भीतर यह सफलता मिली। इस दौरान 8 से 9 घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें दो नक्सलियों को मारा गया। ऑपरेशन के बाद जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि यह एक बड़ा ऑपरेशन था, जिसने नक्सलियों के खिलाफ एक गंभीर प्रहार किया है।