छत्तीसगढ

ENCOUNTER: नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में घुसकर पुलिस ने नक्सलियो की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त की, 12 नक्सली ढेर

बस्तर। बस्तर के तीन जिलों की पुलिस फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली कमांडर हिड़मा के गढ़ में घुसकर उसकी टीम के 12 नक्सलियों का एनकाउंटर किया। हालांकि, हिड़मा और देवा पुलिस की गोलियों से बचकर निकल गए।

सुकमा डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों का बंकर ढूंढ निकाला। बंकर सुकमा-बीजापुर सीमा में तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच था। - Dainik Bhaskar

इस ऑपरेशन के दौरान जवानों को नक्सलियों का एक बंकर भी मिला, जिसमें हथियार और बम बनाने की मशीनें, बारूद, और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी। पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। सर्च ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों की हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को नष्ट किया और बंकर से कई खतरनाक सामान बरामद किए। मारे गए नक्सली बटालियन नंबर 1 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) के सदस्य थे।

नक्सलियों के बंकर में गन और बम बनाने के औजार भी मिले हैं।

बडा ऑपरेशन था सफलता मिली: आईजी सुंदरराज

पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के सरहदी इलाके में 200-250 नक्सली मौजूद हैं, जिनमें हिड़मा और देवा भी शामिल थे। 15 जनवरी की शाम ऑपरेशन शुरू हुआ और 48 घंटे के भीतर यह सफलता मिली। इस दौरान 8 से 9 घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें दो नक्सलियों को मारा गया। ऑपरेशन के बाद जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि यह एक बड़ा ऑपरेशन था, जिसने नक्सलियों के खिलाफ एक गंभीर प्रहार किया है।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे