सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ नकसली सरेंडर, 2 इनामी सहित 8 नकसलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 12 अप्रेल को एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ हुई.. जिसमें 3 नक्सली ढेर हो गए… जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके सुबह 9 बजे से ही ये मुठभेड़ शुरु हो गई थी…जिसमें दोनों तरफ से हुई लगातार गोली बारी में तीन नक्सलियोँ को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया… जिसके बाद घटनास्थल से तीनों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए… और इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने की है…

वहीं एसपी गौरव राय ने बताया कि दोनों जिलों का यह जॉइंट ऑपरेशन था जिसमें STF, CRPF की यूनिट CoBRA की 202वीं और 210वीं बटालियन शामिल थीं.. वहीं DRG स्टेट पुलिस की एक यूनिट भी शामिल थी… उन्होंने बताया कि बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.. जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया…इसके बाद जवानों ने चारों तरफ से नक्सलियों के घेर लिया और फिर मुठभेंड़ शुरु हुई… जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गए… इसके अलावा माओवादियों को भारी नुकसान होने की संभावना भी है…

वहीं मारे गए तीन नक्सलियों में से एक को लेकर कहा जा रहा है कि वो 6 जनवरी को बीजापुर जिले में हुए अंबेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था…जिसमें नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरे वाहन को उड़ाया था.. इस  ब्लास्ट में सुरक्षाबल के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गया था… वहीं अब इस घटना में शामिल नक्सली मारा गया है..

बता दें कि सुरक्षाबल लगातार नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं… इसी दौरान फिर 8 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP गौरव राय के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.. जो अलग अलग कमेटी के सदस्य थे…वहीं इनमें से 2 नक्सली मंगडू मड़काम और देवा राम कुंजाम पर 50- 50 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था..  जो सुकमा टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य थे..वहीं इन आत्म समर्पित नक्सलियों का कहना है कि उन्होने लोन वर्राटू अभियान और छग सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर  आत्म समर्पण किया है…

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं