delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढहादसा

Elephant panic in Gariaband: हाथियों के डर से ग्रामीण कर रहे रतजगा, घर और फसलों को पहुंचा रहे बड़ा नुकसान

गरियाबंद। छुरा के रसेला क्षेत्र के ग्राम बीजापानी,लादाबाहरा के आस पास पिछले कई दिनों से जंगली हाथी डेरा जमाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों के घर और बाड़ी में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग अपने काम के लिए बाहर जाने से डरने लगे हैं। बच्चों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया है। वहीं हाथियों ने लादाबाहरा व बीजापानी के केलाबाड़ी में केले के फसल को कल रात तहस नहस कर नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान उन्होंने खेत में बने किसान की झोपड़ी को तहस-महास कर दिया।

इसके पहले भी झुण्ड ने ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की थी। हालांकि छुरा एवं परसुली रेंज के वन विभाग के अधिकारी लगातार मानिटरिंग करते हुए हाथी का लोकेशन लेकर ग्रामीणों को सतर्क रहने व जंगलों की ओर न जाने की हिदायत देते हुए गांवों में मुनादी भी करवा रहे हैं। लेकिन हाथी का यहां डेरा जमाये रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बीजापानी में पहाड़ी के पास चल रहे रोजगार गारंटी के काम को भी आज हाथी के इस क्षेत्र में विचरण को देखकर बंद कराया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर