रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा करने चुनाव आयोग की टीम झारखंड दौरे पर है. जहां चुनाव आयोग की टीम दूसरे और अंतिम दिन राज्य के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रमंडल आयुक्त, डीआईजी, आईजी के साथ बैठक कर रही है. राजधानी रांची के रेडिसन ब्लू होटल में यह बैठक सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में चल रही इस बैठक में राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी से संबंधित जिलावार समीक्षा की जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार दो दिनों की इस समीक्षा बैठक पूरी होने के बाद चुनाव आयोग के द्वारा बैठक से संबंधित जानकारी आज शाम तक जारी किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखवीर सिंह संधु, वरीय उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, उप चुनाव आयुक्त संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक के अलावे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार उपस्थित हैं.