नशे में धुत युवक-युवतियों ने हाईवे ढाबे पर किया हंगामा, पुलिस से भी की अभद्रता

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में देर रात कुछ युवक और युवतियाँ शराब के नशे में हाईवे पर बने “मैगी प्वाइंट” ढाबे पर पहुंचीं। नशे में धुत इन लोगों ने पहले ढाबा कर्मचारियों से झगड़ा किया और फिर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि नशे में युवकों और युवतियों ने पुलिस से भी अभद्रता की और विरोध जताया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को काबू में किया और हिरासत में लेकर थाने ले गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





