क्या आप जानते हैं, सऊदी अरब की जीडीपी जितनी है भारतीय उद्योगपतियों की संपत्ति

नई दिल्ली: भारत न सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर अपने विकास की रफ्तार का दुनियाभर में लोहा मनवा रहा है, बल्कि अरबपतियों की संपत्ति की अगर बात करें उसमें भी विकसित भारत की ओर बढ़ने का संकत दे रहे है. आज सऊदी अरब की जितनी जीडीपी है, उससे कहीं ज्यादा संपत्ति भारती उद्योगपतियों के पास है. हारुन ग्लोबल अमीरों को लेकर आयी ताजा सूची में बताया गया कि भारत में कुल 284 अरबपति हैं. यानी पिछले साल के मुकाबले अरपबतियों की संख्या में 13 का इजाफा हुआ है.

अगर इन सभी की संपत्तियों को एक साथ जोड़ दिया जाए तो ये सऊदी अरब की इकॉनोमी को भी पार कर जाएगी. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 से पता चलता है  भारतीय उद्योगपतियों की कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ है, जो देश की जीडीपी की करीब एक तिहाई है.

संपत्ति का ये आंकड़ा सऊदी अरब की जीडीपी से कहीं ज्यादा है, जो 91.35 लाख करोड़ (1,067,582.93 मिलियन डॉलर) है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, भारत में 284 अरबपति है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 13 बढ़े हैं. पिछले साल के मुकाबले इन अरबतियों की सामूहिक संपत्ति में 10% का इजाफा हुआ है, जो देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति को जाहिर कर रहा है.

हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, भारतीय अरबपत्तियों की संपत्ति ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुकी हैं और ये समृद्धि के नए युग का एक संकेत है. खास बात ये है कि 62% अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है.

भारत में हाल के वर्षों में अरबपतियों की संख्या मे काफी उतार-चढ़़ाव देखने को मिला है. साल 2022 में देश में 249 अरबपति थे, लेकिन 2023 में बाजार की अनिश्चितताओं के चलते ये संख्या घटकर 187 हो गई थी. हालांकि, 2024 में उसके विपरीत अरबपतियों की संख्या 271 हो गई थी. अब 2025 में भारतीय अरबपतियों ये संख्या बढ़कर 284 हो गई है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…