त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर में भक्तिमय नवरात्रि उत्सव, 1100 ज्योति कलश प्रज्वलित

बिलासपुर। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर के न्यू लोको कॉलोनी स्थित 126 वर्ष पुराने श्री त्रिपुर सुंदरी मरी माई मंदिर में भव्य आयोजन हो रहा है। यहां 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव के तहत शक्ति उपासना के विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं।
मंदिर परिसर भक्तों की आस्था से जगमगा उठा है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के साथ विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 1100 ज्योति कलश प्रज्वलित किए, जो उनकी गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक है। मंदिर में देवी मां के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा हो रही है और हर दिन माता को नए वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं।
पूजा समिति के प्रमुख तरुण आचारी महाराज ने बताया कि वृंदावन से आए आचार्य सतचंडी पाठ, ललिता सहस्रनाम और देवी भागवत कथा का पाठ कर रहे हैं, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है। हर दिन भजन-कीर्तन और हवन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
अष्टमी के दिन विशेष कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें 108 कन्याओं का आदर-सत्कार किया जाएगा। नवमी के दिन हवन और पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन होगा।
मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर माता रानी की आराधना करने और इस पावन अवसर पर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।