डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला, 16 आरोपियों को लिया गया हिरासत में….
कबीरधाम| कबीरधाम जिले के पंडरिया में वन विकास निगम अंतर्गत डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ गणेश चंद्रवंशी के ऊपर 22-23 सितंबर की रात ड्यूरी के दौरान लाठी-डंडा व अन्य धारदार हथियार से रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दौड़ा दौड़ाकर जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में गुरुवार को 26 सितंबर को कुकदूर पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ जारी है। अभी भी कुछ रेत माफिया फरार चल रहे हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा, शासकीय सेवक पर जानलेवा हमला, अवैध रेत खनन करने को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी ओर घटना को लेकर कुर्मी समाज में आक्रोश है। कल बुधवार शाम को कवर्धा राज के युवा अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में समाज के युवाओं ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दो दिन के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर कुर्मी समाज द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। जिले के नवपदस्थ एसपी राजेश अग्रवाल ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वन विकास निगम अंतर्गत डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी अपनी टीम के साथ 22-23 सितंबर की रात अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम व आवश्यक कार्रवाई के लिए ग्राम डालामौहा रवाना हुए थे। उसी समय ग्राम डालामौहा में आरोपियों द्वारा रेत पकड़ने आने की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मौके से वन विकास निगम की टीम ग्राम भेडागढ के रास्ते से ग्राम पंडरीखार होते हुए ग्राम कामठी पहुंचे। तभी ग्राम डालामौहा में करीब 15 से 20 आरोपी ने रेत पकड़ने की बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों की वर्दी फाड़ दी। बड़ी मुश्किल से मौके से भाग कर आ गए। अगर नहीं भागते तो जान से खत्म कर देते। इस मामले में पुलिस ने 15 से अधिक आरोपी के खिलाफ धारा 109(1), 121(1), 132, 190, 191(2), 191(3), 221, 296, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।