बालोद दौरे पर डिप्टी सीएम, अफसरों को बैठक लेकर जारी किए निर्देश; बीजेपी नेताओं से की मुलाकात

बालोद। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टरेट में अधिकारियों की बैठक ली और मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब हमारे जवान कठिन इलाकों में जाकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, तब नक्सली अब शांति वार्ता की बात कर रहे हैं। अरुण साव ने कहा कि सरकार चाहती है नक्सली शस्त्र छोड़ें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, लेकिन जब तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म नहीं होता, अभियान जारी रहेगा।

भाजपा नेता यशवंत जैन के निवास पर पहुंचे

अपने बालोद दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और सांसद भोजराज नाग वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन के घर भी पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अरुण साव ने करीब 1 घंटे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बातचीत की। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई