उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सेफर स्कूल में किया मतदान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सुबह अपनी धर्मपत्नी के साथ बिलासपुर के सेंट फ्रांसिस स्कूल अमेरी रोड के मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद बाहर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा मोदी की गारंटी को उन्होंने पूरा किया है जिसकी वजह से प्रदेश के नागरिकों का झुकाव भाजपा की ओर है। सभी वर्गों के हितों को देखते हुए अटल विकास पत्र बनाया गया है और उन्हें भरोसा है कि प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा सीटें नगरीय निकाय में भाजपा को मिलेगी।





