Sarpanch elections : सरपंच चुनाव में पुनर्मतगणना की मांग खारिज, याचिका हुई अमान्य,

बिलासपुर.
Sarpanch elections : बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवारी मुड़ा में सरपंच चुनाव के परिणाम पर पुनर्मतगणना की मांग को निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। सरपंच प्रत्याशी चमेली सावरा ने मतगणना के बाद पुनर्मतगणना की मांग की थी, लेकिन आवेदन निर्धारित समय पर नहीं देने और कारणों के स्पष्ट उल्लेख न होने के कारण उनकी याचिका अमान्य कर दी गई।

दरअसल ग्राम पंचायत कुंवारी मुड़ा में सरपंच पद के लिए चुनाव में चमेली सावरा ने गिलास चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। मतगणना के बाद, उन्होंने पुनर्मतगणना के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन निर्वाचन नियमावली 2024 के तहत आवेदन को समय पर प्रस्तुत करना अनिवार्य था। चूंकि उन्होंने समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं किया और आवेदन में कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया, रिटर्निंग ऑफिसर शिल्पा भगत ने इसे अमान्य कर दिया। इस मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई