Suicide: मानसिक रोगी युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Suicide: रायगढ़। ग्रामीण की लाश जंगल में मिली है। शव करीब 3-4 दिन पुराना है। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह कुडूमकेला बेलपाली के रहने वाले भुवनेश्वर मांझी (50 साल) की लाश जंगल में देखी गई। ईंट भट्टा के करीब शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की प्रारंभिक जांच करते हुए उसे फंदे से नीचे उतारा।
आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि पिछले कुछ सालों से भुवनेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसकी वजह से उसके द्वारा फांसी लगाने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव सड़-गल गया था और आशंका है कि डेड बॉडी लगभग 4 दिन पुरानी होगी। जिसके कारण दुर्गंध भी आ रही थी।





