बिहार चुनाव को लेकर राहुल-तेजस्वी की अहम बैठक आज, सीएम चेहरा और सीट शेयरिंग पर फैसला संभव

नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच लगातार बातचीत जारी है। आज दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अहम बैठक होनी है। इस बैठक में गठबंधन की रूपरेखा, सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे पर सस्पेंस

महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बनाए जाने पर सहमति नहीं दिखा रही है। कांग्रेस का मानना है कि अगर तेजस्वी को चेहरा बनाया गया, तो सवर्ण वोट बैंक प्रभावित हो सकता है।

तेजस्वी और राहुल की मुलाकात से बंधी उम्मीदें

आज होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ दोनों दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में चुनावी मुद्दे, सीटों का गणित और गठबंधन के स्वरूप पर खुलकर चर्चा होगी।

पशुपति पारस की एंट्री पर भी हो सकती है चर्चा

बैठक में यह भी चर्चा हो सकती है कि एनडीए से अलग हुए पशुपति पारस को महागठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं। पारस ने संकेत दिए हैं कि अगर उन्हें उचित सम्मान और पद मिले, तो वह महागठबंधन में आने को तैयार हैं।

कांग्रेस की मांग – सम्मानजनक सीटें और स्पष्ट रणनीति

कांग्रेस की मांग है कि उसे इस बार सम्मानजनक सीटें दी जाएं। पिछली बार उसे 70 सीटें मिली थीं, लेकिन वह सिर्फ 19 जीत पाई। कांग्रेस का कहना है कि उसे कई कठिन सीटें दी गई थीं, जो बीजेपी और जेडीयू के गढ़ माने जाते हैं। इसलिए इस बार पार्टी ‘उचित और व्यावहारिक’ सीटों की मांग कर रही है।

सीएम चेहरा चुनाव बाद तय करने की रणनीति

कांग्रेस की रणनीति है कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी मुख्यमंत्री पद का चेहरा पहले से घोषित न किया जाए। चुनाव के बाद जो पार्टी सबसे बड़ी बनकर उभरे, उसी का नेता मुख्यमंत्री बनाया जाए। कांग्रेस के अंदर यह भी मत है कि अभी चेहरा घोषित करने से जातिगत समीकरण बिगड़ सकते हैं।

वहीं आरजेडी का साफ कहना है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे और इसमें किसी तरह का भ्रम नहीं है। पार्टी प्रमुख लालू यादव पहले ही तेजस्वी के नाम की घोषणा कर चुके हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां
अजय देगवन की ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां