
बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक मालवाहक गाड़ी में बड़ी मात्रा में गौ हड्डी ले जाते हुए दो युवकों को पकड़ा गया। यह कार्रवाई गौ सेवकों ने की, जिन्होंने हरदी से भाटापारा की ओर जा रहे वाहन को सिरगिट्टी क्षेत्र में रोका। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई ,सूचना मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और दोनों युवकों को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि वाहन में बड़ी मात्रा में गौ हड्डी लदी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवकों से पूछताछ की जा रही है।