दुर्ग में धर्मांतरण का मामला, प्रार्थना सभा के दौरान हुआ हंगामा

दुर्ग: करहीडीह बस्ती में धर्मांतरण कराने का एक मामला सामने आया है। यहां उषा ठाकुर और किशोर ठाकुर के घर पर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जहां करीब 40-50 लोग मौजूद थे। जैसे ही इस प्रार्थना सभा की खबर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बजरंग दल का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ठाकुर परिवार लंबे समय से अपने घर में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्मांतरण करा रहा है। उनका कहना है कि खासतौर पर गरीब और असहाय लोगों को निशाना बनाकर उन पर धर्म बदलने का दबाव डाला जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद का निर्देश
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा ने बताया कि बजरंग दल को पहले से ही इस मामले की जानकारी थी। विभाग मंत्री अनिल गुर्जर ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को धर्मांतरण कराने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया था। इसी कारण से बजरंग दल के लोग किशोर ठाकुर की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।
पुलिस जांच में जुटी
रविवार को जब बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि 40-50 हिंदू परिवारों को बुलाकर प्रार्थना सभा की जा रही थी। उनका दावा है कि इस सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। मौके पर पहुंची जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला अब पुलिस के पास है और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।





