ग्राम पंचायत सेंवार के प्रथम सम्मेलन पर विवाद, सचिव बोले- आरोप झूठे और बेबुनियाद

बिलासपुर

ग्राम पंचायत सेंवार के प्रथम सम्मेलन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पंचायत के पंच की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा शपथ लेने की अफवाह के बीच ग्राम पंचायत सचिव टंकेश साहू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि 3 मार्च को बाजार के पास खुले मैदान में ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने विधिवत शपथ ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सरपंच, पूर्व उपसरपंच और गांव के सम्मानित नागरिक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और सम्मान भी किया गया था। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि किसी अन्य व्यक्ति ने पंच के रूप में शपथ ली है। सचिव ने स्पष्ट किया कि यह सभी आरोप पूरी तरह निराधार, झूठे और बेबुनियाद हैं, जिससे ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का कार्य पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है और किसी भी तरह की अनियमितता नहीं हुई है। अफवाहों के चलते पंचायत में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन प्रशासन से अपील की गई है कि इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए उचित जांच की जाए।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण… जानिए! जुमे की नमाज़ के 5 महत्वपूर्ण सन्देश रमज़ान महीने में
जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण… जानिए! जुमे की नमाज़ के 5 महत्वपूर्ण सन्देश रमज़ान महीने में