मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पंजाब में विवाद, रिलीज पर रोक…

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत का ‘इमरजेंसी’ फिल्म लम्बे समय से विवाद में थी जो की अब रिज हो चुकी है, लेकिन [पजाब में अभी भी इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया गया है, जिसे लेकर को लेकर दर्द छलका है। कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि, उनकी फिल्म को लेकर पंजाब में कुछ छोटे-मोटे व चुनिंदा लोगों की वजह से रिलीज से रोका जा रहा है।

कंगना ने कहा कि आग छोटे-मोटे लोगों ने लगाई है और इसमें जल हम सब रहे हैं। उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में कहा जाता था कि पंजाब में उनकी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती थी। मगर आज उनकी फिल्म को रिलीज तक नहीं होने दिया जा रहा है। कनाड़ा और ब्रिटेन में भी लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। वह कहती हैं कि उनका देश के प्रति क्या विचार है, यह इस फिल्म से प्रदर्शित होता है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को पंजाब CM भगवंत मान को लेटर भी लिखा था। लेटर में धामी ने कहा था- ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में बैन किया जाए। फिल्म में 1975 के आपातकाल के दौरान सिखों और उनके संघर्ष को जैसा दिखाया गया है, वह इतिहास से मेल नहीं खाता और सिखों की गलत छवि बना रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर