बिलासपुर। शहर के चर्चित होटल हेवेंस पार्क से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद भी होटल में अवैध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले हरियाणा की अवैध शराब बरामद हुई, बार का लाइसेंस निलंबित हुआ, और अब होटल में जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े करता है। होटल हेवेंस पार्क में शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब दो लाख रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए गए। खास बात यह है कि यह छापेमारी बार के लाइसेंस निलंबित होने और सील किए जाने के 24 घंटे के भीतर हुई। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम ने होटल के बार से हरियाणा की अवैध शराब बरामद की थी।
इस पर कलेक्टर ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। बावजूद इसके, होटल में अवैध गतिविधियां जारी रहीं, जो पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं।मुखबिर की सूचना पर तारबाहर थाना और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के एक कमरे में छापा मारा, जहां रसीद बक्स, शाहिल मौर्य, ऋषभ शर्मा, सुमित पंजवानी, मनीष पंजवानी, विशाल अचंनतानी, और शरद यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से नगद दो लाख रुपये बरामद हुए।सवाल यह है कि बार को सील किए जाने के बाद भी होटल में ऐसी गतिविधियां कैसे संचालित हो रही थीं? क्या आबकारी विभाग और पुलिस की निगरानी में चूक हुई है, या यह मिलीभगत का नतीजा है?