Constable’s dead body found: रेलवे ट्रेक पर आरक्षक की मिली अधकटी लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी जीआरपी

Constable’s dead body found (रायपुर) : राजधानी रायपुर के मांढर रेलवे ट्रेक पर एक आरक्षक की अधकटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक आरक्षक का नाम गंगाराम ध्रुव है। मृतक माना के चौथी बटालियन में आरक्षक के पोस्ट पर तैनात था। मृतक के पर्स में मिले आईकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए उसकी पहचान की गई है। रेलवे पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। मृतक शाम के समय अपनी पत्नी से 200 रुपये लेकर घर से निकला था, लेकिन माना से वह मांढर कैसे पहुंचा यह सवाल बना हुआ है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते मामले को हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा
Walking Benefits: मॉर्निंग या इवनिंग वॉक, कौन सा ज्यादा फायदेमंद? यहां मिलेगा आपके सभी सवालों का जवाब Spectacle Marks: लगातार चश्मा लगाने से आ गया है चेहरे पर निशान तो ये नुस्खे अपनाकर पाएं छुटकारा