Skin Care Tips: एक समय था, जब नियमित दिनचर्या की वजह से 50 की उम्र के बाद ही लोगों की नजरें कमजोर होती थीं। पर, आज के समय में लगातार बढ़ते काम के बोझ और स्क्रीन टाइम की वजह से लोगों की नजरें कमजोर होती जा रही हैं। छोटे-छोटे बच्चों की आंखों पर चश्मा लग गया है।
लगातार चश्मा लगाने से भले ही आंखों को आराम मिलता हो, लेकिन इससे त्वचा पर अवश्य निशान आ जाता है। इस निशान को हटाने के लिए बाजार में भी कई क्रीम आती हैं, जो अपना ज्यादा असर नहीं दिखा पातीं।