विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुतला दहन कर की पार्टी से हटाने की मांग

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जिला कांग्रेस की अंतर कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि अब कोटा विधायक के खिलाफ कार्यकर्ता लामबंद हो रहे हैं ।जिसके मद्देनजर रतनपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्य ने कोटा विधायक का पुतला दहन किया और उन्हें पार्टी से हटाने की मांग की।
नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।रतनपुर के महामाया चौक में कांग्रेस के तत्कालीन ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया।कार्यकर्ताओं ने विधायक पर मनमानी और दादागिरी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी में कहा विधायक ने चुनाव में निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर अयोग्य प्रत्याशियों को टिकट दिया, जिससे पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
रमेश सूर्या और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने दमदार उम्मीदवारों को टिकट न देकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (छजकां) से आए लोगों को प्रत्याशी बना दिया, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि बीते लोकसभा चुनाव में अटल श्रीवास्तव ने देवेंद्र यादव के खिलाफ अपने करीबी सुदीप श्रीवास्तव को निर्दलीय चुनाव लड़वाकर कांग्रेस को हराने में सहयोग किया था।प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का गुस्सा भी फूट पड़ा। उन्होंने महामाया चौक पर विधायक अटल श्रीवास्तव के पुतले को चप्पलों से पीटा और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कांग्रेस नेतृत्व से मांग की कि कोटा को बचाने के लिए विधायक को हटाया जाए। इस प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष की झलक मिल रही है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाता है।





