कोण्डागांव में शुरू हुई मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा, ग्रामीणों को मिली आसान आवागमन की सुविधा

बस्तर। कोण्डागांव जिले के दूरदराज़ गांवों में रहने वाले लोगों के लिए अब यात्रा करना आसान हो गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के तहत जिला मुख्यालय से ग्रामीण अंचलों को जोड़ने के उद्देश्य से बस सेवा शुरू की गई।
इस योजना का शुभारंभ पुराने बस स्टैंड से बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने हरी झंडी दिखाकर किया। राज्यभर में इस योजना की शुरुआत शनिवार को जगदलपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की थी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी आवश्यकताओं के लिए शहर तक आसानी से आ-जा सकेंगे। कोण्डागांव जिले में पहली बस सेवा सुंदर ट्रेवल्स द्वारा शुरू की गई है। शुरुआत में बस कोण्डागांव और विश्रामपुरी के बीच चलेगी। बस सुबह 7 बजे विश्रामपुरी से कोण्डागांव के लिए रवाना होगी और सुबह 10 बजे वापस विश्रामपुरी आएगी।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में विकासखंड माकड़ी के क्षमतापुर से कोण्डागांव तक भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे हजारों ग्रामीणों को सीधी और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी।





