रायपुर। रायगढ़ अंचल के युवाओं को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रदेश के सबसे बड़े नालंदा परिसर का निर्माण रायगढ़ में किया जाएगा, जिसकी नींव 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रखेंगे। यह परियोजना वित्त मंत्री ओपी चौधरी की परिकल्पना पर आधारित है, जो अब धरातल पर मूर्त रूप लेने जा रही है। नालंदा परिसर एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी के रूप में विकसित होगा, जिसमें बड़े शहरों और विश्वविद्यालयों की लाइब्रेरी जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां पर अध्ययन-अध्यान और शोध कार्य के लिए एक उत्कृष्ट इको सिस्टम प्रदान किया जाएगा, जिससे छात्र प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।
नालंदा परिसर में छात्राओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। रायगढ़ के मरीन ड्राइव में बने इस परिसर का निर्माण नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42 करोड़ 56 लाख रुपये के करार के तहत होगा। परिसर में स्मार्ट लाइब्रेरी, स्टडी जोन, 24×7 वाईफाई, अंतर्राष्ट्रीय ई-बुक एक्सेस, और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबों का संग्रह होगा।
इसके अलावा, करियर गाइडेंस सेमिनार और किड्स स्टडी जोन भी छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर रायगढ़ में 135 करोड़ 09 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। इनमें 97 करोड़ 51 लाख रुपये के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख रुपये के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।