
civic body elections 2025 (रायपुर) : कांग्रेस द्वारा नगर पंचायत की महिला सीट पर पुरुष को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि लगता है कोई टाइपिंग एरर है। भूपेश बघेल जी और सचिन पायलट जी अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक करा लें।
दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के बरमकेला नगर पंचायत की है, जहां जनपद पंचायत के लिए महिलाओं के लिए सीट आरक्षित थी, वहीं कांग्रेस ने इस महिला सीट से मनोहर नायक को उम्मीदवार वार बनाया है। जिसकी फोटो मंत्री ओपी चौधरी ने साझा कर भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से सवाल किया है।