देश

CHUNAVI FUND जब्त करने की मांग, हाईकोर्ट में लगी याचिका

दिल्ली। चुनावी बांड से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले फंड को जब्त करने वाली मांग की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की गई है। एडवोकेट जयेश के उन्नीकृष्णन और एडवोकेट विजय हंसारिया ने यह याचिका लगाई है।

याचिका में मांग की गई है कि चुनावी बॉन्ड के जरिए पार्टियों को मिले 16,518 करोड़ रुपए को जब्त किया जाए। इससे पहले, ADR ने चुनावी बॉन्ड स्कीम को अवैध घोषित करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में इस योजना को चुनौती दी थी, और इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि यह स्कीम संविधान के खिलाफ है।

पढ़े किस पार्टी के पास कितना बांड

पार्टी 1 करोड़ वाले बॉन्ड 10 लाख 1 लाख 10 हजार 1 हजार कुल
बीजेपी 5854 1994 706 48 31 8,633
TMC 1467 1354 410 30 14 3,305
कांग्रेस 1318 958 800 65 5 3,146
BRS 1181 310 267 39 9 1,806
बीजेडी 766 95 860

चुनावी बॉन्ड स्कीम क्या है

यह स्कीम 2017 में पेश की गई थी और इसके तहत भारतीय नागरिक और कंपनियां चुनावी बॉन्ड खरीद सकती थीं, जिन्हें किसी राजनीतिक पार्टी को डोनेट किया जा सकता था। इससे पार्टी को वित्तीय सहायता मिलती थी, लेकिन डोनर की पहचान गुप्त रहती थी। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए डेटा में यह सामने आया कि बीजेपी ने सबसे अधिक 6,060 करोड़ रुपए चुनावी बॉन्ड के जरिए प्राप्त किए थे। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस स्कीम का लाभ उठाया। कांग्रेस ने इस स्कीम को भ्रष्टाचार का जरिया बताया था और चुनावी बॉन्ड से संबंधित डोनरों की पहचान सार्वजनिक करने की मांग की थी।

केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया

सरकार चुनावी बॉन्ड स्कीम को फिर से नया रूप देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वित्त मंत्रालय में बैठकें हो चुकी हैं, ताकि इसे संविधान के अनुरूप बनाया जा सके और सुप्रीम कोर्ट की कसौटी पर खरा उतारा जा सके।

टॉप 10 चंदा देने वाले कंपनियां

कंपनी चंदा (करोड़ रुपये में)
फ्यूचर गेमिंग 1,368
मेघा इंजीनियरिंग 980
क्विक सप्लाई चेन 410
वेदांता लि 400
हल्दिया एनर्जी 377
भारती ग्रुप 247
एस्सेल माइनिंग 224
प. यूपी पावर कॉर्पोरेशन 220
केवेनटर फूड पार्क 194
मदनलाल लि. 185

टॉप 10 चंदा लेने वाली राजनैतिक पार्टियां

पार्टी चंदा (करोड़ रुपये में)
बीजेपी 6,060
TMC 1,609
कांग्रेस 1,421
बीआरएस 1,214
बीजेडी 775
डीएमके 639
YSR कांग्रेस 337
TDP 218
शिवसेना 158
आरजेडी 72.50

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे