
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र स्थित लक्ष्मी ग्रीन सिटी कॉलोनी में गुरुवार रात हथियारबंद चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और कीमती सामान चोरी कर लिया।
चोरों की करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी कॉलोनी के तीन मकानों का ताला टूटने की जानकारी मिली है। पीड़ितों ने मामले की अभी शिकायत नहीं दी है। पीड़ितों के घर से कितना सामान चोरी हुआ, उसका मिलान कर रहे है। जल्द पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगीद्ध
दिवाल फांदकर घुसे थे चोर
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर हथियारों से लैस होकर बाउंड्री वॉल फांदकर कॉलोनी में घुसे और तीन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की। बताया जा रहा है कि घटना के समय कॉलोनी के गार्ड सो रहे थे, और बाउंड्री वॉल भी कई जगह से टूटी हुई थी। इस वारदात से कॉलोनीवासियों में दहशत फैल गई है। यह घटना डेढ़ साल में दूसरी बार हुई है, जिसके बाद कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठे है। चोरी की घटना के बाद सोसाएटी प्रबंधन भी बयानबाजी करने से बच रहा है।