Operation Sindoor: छ.ग. वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज पहुंचे बिलासपुर, ऑपरेशन सिंदूर को बताया एकता और अखंडता का संदेश

Operation Sindoor: बिलासपुर। 31 मई को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे इस दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद बिलासपुर के सर्किट हाउस में मुस्लिम समाज के सदस्यों के साथ अध्यक्ष ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने सदस्यों से कहा कि समस्याओं के निदान के लिए पहल करेंगे और मुस्लिम समाज को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले सवा साल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने में भाजपा की सरकार कामयाब हुई है और विकास की जो नई इबारत लिखी जा रही है उसका सबूत भी सुशासन तिहार में देखने को मिल रहा है इसके साथ उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए पलटवार की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एकता और अखंडता का संदेश देता है।





