Chhattisgarh liquor scam: ED ने रिटायर्ड IAS विवेक ढांड को बताया मास्टर माइंड, जल्द होगी पूछताछ

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अब एक और बड़ा नाम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय के दस्तावेज के अनुसार, घोटाले के सिंडिकेट में रिटायर्ड IAS अधिकारी विवेक ढांड का भी नाम जुड़ा हुआ है। ED के मुताबिक, इस सिंडिकेट को विवेक ढांड के संरक्षण में काम किया जा रहा था।
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। ED ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेज में बताया कि इस सिंडिकेट का संचालन रिटायर्ड IAS अधिकारी विवेक ढांड की देखरेख में हुआ था, और वे इस घोटाले से लाभ उठा रहे थे।
ED के दस्तावेज में विवेक ढांड का जिक्र
ED ने कोर्ट में जो दस्तावेज पेश किए हैं, उसमें अनवर ढेबर, रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और अरुण पति त्रिपाठी का नाम शामिल है। इन लोगों ने मिलकर शराब सिंडिकेट का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में विवेक ढांड से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है, और नई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।