छत्तीसगढ़ शासन ने गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब से 2 अप्रैल से, गर्मी के मौसम में स्कूलों का संचालन नए समय के मुताबिक होगा।
प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं अब सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संचालित की जाएंगी। वहीं, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की कक्षाएं दोपहर 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेंगी। इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को बढ़ती गर्मी से राहत देना है, खासकर जब अब परीक्षाओं का दौर समाप्त हो चुका है और गर्मी ने दस्तक दे दी है।
यह व्यवस्था केवल अप्रैल माह के लिए लागू की गई है। मई और जून में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, यानी छात्रों को इन महीनों में कोई स्कूल नहीं लगेगा।
छत्तीसगढ़ शासन का यह कदम विद्यार्थियों को राहत देने के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें इस गर्मी में स्कूल आने-जाने में कम परेशानी होगी।