बिलासपुर:छत्तीसगढ़ को 278 KM नई डबल रेल लाइन की मंजूरी

बिलासपुर: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में खरसिया से परमालकसा स्टेशन तक नया रायपुर होते हुए 278 किलोमीटर लंबी नई डबल रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी घोषणा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद और रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। परियोजना की कुल लागत 8741 करोड़ रुपये है। इस नई रेल लाइन से रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे आठ जिलों को लाभ होगा। बलौदा बाजार जैसे क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलने से सीमेंट संयंत्रों और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की संभावनाएं बढ़ेंगी। यह मार्ग कृषि उत्पादों, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात, सीमेंट और चूना पत्थर जैसी वस्तुओं के परिवहन में अहम भूमिका निभाएगा।

रेलवे के इस क्षमता वृद्धि कार्य से हर साल 887.7 लाख टन अतिरिक्त माल ढुलाई संभव होगी। साथ ही यह परियोजना तेल आयात में 95 करोड़ लीटर और कार्बन उत्सर्जन में 477 करोड़ किलोग्राम की कमी लाने में मदद करेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती