छत्तीसगढज्योतिष और धर्म
CG: धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती, बंगाली समाज ने माल्यार्पण किया नमन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। स्वामी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर उन्होंने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मानवता के प्रतीक स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचार हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत देता है।
विवेकानंद जी ने भारतीय दर्शन, वेदांत और योग को पश्चिमी देशों में प्रस्तुत किया और भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया।स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने भीतर विश्वास रखने की प्रेरणा दी। उनका कहना था, यही वजह है कि रविवार को विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर समाज के साथ युवाओं ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।