EDUCATIONछत्तीसगढप्रदेश

CG government initiative : NSE के साथ MOU करने जा रही छत्तीसगढ़ सरकार, युवाओं के मिलेगा लाभ

रायपुर :  आज कल युवाओं में शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के प्रति काफी ज्यादा रुचि देखी जा रही है. लेकिन इसे लेकर उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए खास पहल करने यह फैसला लिया है, जिसके तहत पहली बार युवाओं को शेयर मार्केट के बारे में प्रोफेशनल जानकारी देने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए बाकायदा मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) यानी एक तरह का एजुकेशनल समझौता करने जा रही है। इसके लिए शिक्षा और वित्त विभाग तैयारी कर रहा है। मंत्रालय में हुई साय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, सरकार ने तय किया है कि हम MOU करेंगे। यहां के बच्चों को शेयर ट्रेडिंग के बारे में बताया जाएगा। राज्य के युवाओं को वित्तीय बाजार निवेश के साधन, वित्तीय नियोजन का नॉलेज दिया जाएगा। सरकार स्टूडेंट स्किलिंग प्रोग्राम (SSP) के तहत यह समझौता करने जा रही है।

डिप्टी CM अरुण साव ने बताया कि, स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को इसका फायदा होगा। समझौते के तहत हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले सकेंगे।

MOU के बाद शेयर मार्केट को समझने की चाह रखने वाले और इसमें करियर बनाने का सपना देखने वाले युवा अपनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की मदद से ट्रेनिंग ले पाएंगे। NSE के ट्रेनर यूथ को जानकारी देंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज भी ले जाया जाएगा।

स्टॉक ट्रेडिंग के फील्ड में करियर बनाने मैथ्स, फाइनेंस, अकाउंटिंग और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई जरूरी है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। सेबी रजिस्टर्ड इंवेस्ट एडवाइजर (Invest Advisor) या सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट (Research Analyst) बनाया जा सकता है।

बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है, जो मुंबई में है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म है, जहां कंपनियों के शेयरों का कारोबार होता है। एनएसई की स्थापना 1992 में हुई थी। यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के तहत काम करता है।

एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों का कारोबार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होता है। जिससे निवेशकों को अपने शेयरों को आसानी से खरीदने और बेचने की सुविधा मिलती है। इसी संस्थान से छत्तीसगढ़ की सरकार MOU करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर