CG: बिजली विभाग की मनमानी, अनाप-शनाप बिल से उपभोक्ता हलाकान

बिलासपुर। बिजली रोजमर्रा की महत्वपूर्ण चीज है, लेकिन न जाने पिछले कुछ समय से विभाग इस पर अपनी टेढ़ी नजर गड़ाए बैठा है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से उपभोक्ताओं को बिजली बिल के नाम पर अत्यधिक बिल भुगतान के लिए दिया जा रहा है। विद्युत वितरण कंपनी पिछले कुछ समय से स्मार्ट मीटर लगा रहा है जिससे लोगों के दो-ढाई सौ रुपये मासिक बिजली बिल सीधा हजारों में पहुंच गया है इसे देखकर उपभोक्ता का कहना है की सिंगल बल्ब लाइन में हजारों का बिल आना उचित नहीं लगता इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से भी जब पूछा गया तो उन्होंने इस दिशा में जांच कराने की बात कही है।





