CG: छत्तीसगढ़ राजपूत क्षत्रिय समाज का हुआ अधिवेशन, युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

बिलासपुर। रविवार को राजपूत क्षत्रिय समाज के द्वारा प्रदेश स्तरीय आम सभा एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन उसलापुर में किया गया। इस मौके पर समाज के सदस्यों और पदाधिकारी के द्वारा यहां साल भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। तो वहीं परिचय सम्मेलन के माध्यम से दो परिवारों को जोड़ने की कोशिश भी यहां की गई।
इस मौके पर समाज के 100 से अधिक युवक युवतियों के द्वारा अपना परिचय सबके सामने साझा किया गया। पहली बार प्रदेश स्तर के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए समाज के केंद्र अध्यक्ष ने बताया कि क्योंकि कई परिवार एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं। लिहाजा उन्हें एक मंच पर लाकर एक सुविधा प्रदान की जा रही है जिससे दो परिवार को मिलने का अवसर मिल सके इसके अलावा समाज को आगे बढ़ाने में भी यह कार्यक्रम अपनी माहिती भूमिका निभाता है।