delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
अपराधछत्तीसगढ

CG: सहायक शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज, बलवा और चक्काजाम का अपराध दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर रहे BeD/DeD के आंदोलनरत सहायक शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनके खिलाफ बलवा और चक्काजाम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। रविवार को मरीन ड्राइव पर 10 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने और पुलिस से झूमाझटकी करने पर तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज हुई है। बता दें कि बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों का गुस्सा दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।सहायक शिक्षकों का कहना कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक उनका समायोजन नहीं किया जाता।

सहायक शिक्षकों के आंदोलन में अब उनके परिजन भी शामिल होने लगे हैं। शिक्षकों के परिजनों का कहना है उनके बेटे बेटियों को उनकी काबिलियत के आधार पर नौकरी दी गई थी लेकिन इस सरकार ने उनसे नौकरी छीन ली है। रविवार को भी सहायक शिक्षकों ने तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया था। बर्खास्त सहायक शिक्षकों का कहना था कि उनका समायोजन अगर सरकार कर दे तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों के परिजनों का कहना था कि सरकार का कोई भी प्रतिनिधि इनसे बात करने क्यों नहीं आ रहा। परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस उनको आगे जाने से रोक रही है, क्या उनको प्रदर्शन का भी हक नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर