Celebrity masterchef : शो के नए एपिसोड में नजर आएंगी हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल दिखेंगे साथ

मुंबई : कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस हिना खान अपनी हेल्थ को लेकर हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं, अब हिना खान जल्द ही कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आने वाली हैं. खबर ये भी है कि शो में एक्ट्रेस एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर सकती हैं. शो के के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिना अपनी शादी की डेट अनाउंस करेंगी.

कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में हिना खान के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी आने वाले हैं. इस एपिसोड की शूटिंग पहले हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज सेट से सामने आई थीं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि हिना खान और रॉकी जायसवाल नाचते हुए एंट्री लेती हैं और इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है, ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में आई हिना खान अपनी वेडिंग का मेन्यू डिसाइड करने.’

बता दें कि इसके बाद हिना खान फराह खान और बाकी जजेस से मिलती हैं. प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की दो टीम लड़की वालों और लड़के वालों की बनती है, जिनका खाना टेस्ट हिना खान  करती है. इसी के साथ फराह खान दो एलिमिनेशन का ऐलान भी कर देती हैं. हिन खान को कुछ कंटेस्टेंट्स का खाना पसंद आता है, तो फराह बुराई भी करती दिखाई देती हैं.

वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि हिना खान इस मौके पर अपनी वेडिंग डेट का भी ऐलान कर सकती हैं और ये बात सुनकर रॉकी जायसवाल तक हैरान रहने वाले हैं. बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में रणवीर बरार हिना खान को एक खास तोहफा देने वाले हैं. वह हिना खान से कहते हैं कि एक्ट्रेस की शादी में वह उनके लिए अपने हाथों से एक खास डिश तैयार करेंगे. ये सुनकर हिना भी काफी खुश हो जाएंगी.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय