सीसी रोड निर्माण: नर्मदापुरम रोड से दानिश नगर जाने का रास्ता बंद

मध्यप्रदेश:नर्मदापुरम रोड स्थित बीआरटीएस सर्विस लेन से दानिश नगर मुख्य मार्ग की ओर जाने वाली सड़क मंगलवार से आम आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी। ये 14 जनवरी तक बंद रहेगी। नगर निगम निगम प्रशासन ने सडक़ निर्माण कार्य से प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है कि इस दौरान आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

ये हैं वैकल्पिक मार्ग 

सड़क बंद(Route Diverted ) रहने के दौरान आशिमा मॉल, केन्द्रीय विद्यालय के सामने वाला मार्ग तथा प्रधान मंडपम नहर के पास वाले मार्ग का उपयोग करने के लिए निगम प्रशासन ने अपील की है।

सीमेंट कांक्रीट रोड से रास्ता बंद

नगर निगम के यांत्रिक विभाग जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 53 में दानिश नगर(Danish Nagar) मेन रोड पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। 14 जनवरी 2025 तक ये पूरा होगा। सीसी रोड निर्माण के दौरान इस रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगी।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…