CBI की रेड पूर्व CM भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के निवास पर फिर से हुई छापेमारी

भिलाई :
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के OSD आशीष वर्मा के निवास पर एक बार फिर CBI ने छापेमारी की है। 26 मार्च को CBI ने भूपेश बघेल के निवास समेत 33 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी, जिनमें आशीष वर्मा का घर भी शामिल था।
मिली जानकारी के अनुसार, CBI ने भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन उस समय आशीष वर्मा घर पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान CBI ने उनके घर को सील कर दिया था।
आशीष वर्मा की अपील पर घर खोला गया:
आशीष वर्मा ने अपनी अपील पर आज उनका घर फिर से खोला गया, और जैसे ही घर खुला, CBI की टीम ने फिर से छापेमारी शुरू कर दी। इस बार CBI के चार अधिकारी आशीष वर्मा के निवास पर छानबीन कर रहे हैं।
महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़ी कार्रवाई:
इस छापेमारी का संबंध महादेव सट्टा एप घोटाले से है, जिस पर CBI जांच कर रही है। 26 मार्च को की गई छापेमारी में कई स्थानों से साक्ष्य एकत्रित किए गए थे, और अब आशीष वर्मा के घर पर यह छानबीन कार्रवाई हो रही है।
CBI जांच जारी है, और इस मामले में जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।